कासगंज जिले में हुआ बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा,
तेज रफ्तार दो बाइकों की हुई जोरदार भिड़ंत,
दोनों बाइकों पर हाई स्कूल की परीक्षा देखकर लौट रहे थे 04 छात्र व दो अभिभावक,
हादसे में हाई स्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र सहित 02 की हुई मौके पर दर्दनाक मौत,
खबर यूपी के जनपद कासगंज की कोतवाली सिढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत पटियाली सिढ़पुरा मार्ग से है जहाँ यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा देकर घर वापस जा रहे दो वाइक पर छः लोग जिनमें दो अभिभावक व चार छात्र बाइक पर सवार थे,
दोनों वाइक आमने सामने से भिड़ गई गति तेज होने के कारण असंतुलित हुई वाइक के सवार सड़क पर गिर गए जिससे मौके पर ही एक अभिभावक सुमन्त उपाध्याय निवासी ग्राम कलानी थाना सिढ़पुरा व छात्र राजन निवासी भैंसरासी थाना सिढ़पुरा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन घायल छात्रों को पुलिस नेमौके परपहुंचकर एम्बुलेंस से सरकारी अस्पतालसिढ़पुरा पहुंचाया जहां सेदो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।एक छात्रइलाज निजीचिकित्सा केंद्र पर हो रहा है,l ये दर्दनाक हादसा ग्राम फतेहपुर के समीप श्री गांधी स्मारक विधालय के समीप घटित हुई है, घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए और कोहराम मच गया, पटियाली क्षेत्र के सी ओ विजय कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 12 बजे के समय पटियाली सिढ़पुरl मार्गपरग्रामफतेहपुर के समीप श्री गांधी स्मारक विधालय के सामने हाईस्कूल की बोर्ड़ परीक्षा देकर अपने अपने घर वापस जा रहे छात्रों की वाइक आमने सामने भिड़ गई, तेज़ गति होने के कारण दोनों वाइक पर सवार एक अभिभावक सुमन्त उपाध्याय व एक छात्र राजन की मौके पर मौत होने की सूचना है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने राहतएवं बचाव का कार्य करते हुए पहलेघायलों को चिकित्सक के यहां पहुंचाया तदो
परांत मृतकों के शव का पंचनामाभरवा करपोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय भिजवा दिया हैl, भीषण भिड़ंत के बाद मृतकों के परिजनों मैं कोह राम मचा
हुआ है ।श्री गंगा महारानी इंटर कॉलेज व एमडी आरकेएस इंटर कॉलेजरामपुर से हाई स्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे थे सभी छात्र।
