लटेरी क्षेत्र में वन माफियाओं द्वारा अवैध लकड़ी कटाई और अवैध लकड़ी परिवहन सहित वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं इन्हें रोकने में वन विभाग का पूरा सिस्टम नाकाम साबित हो रहा है हाल ही में वन विभाग की टीम ने लटेरी के अलग-अलग स्थान से 13 मोटरसाइकिल सहित करीब 85000 की अवैध सागौन बरामद की है वन विभाग की टीम ने इस कार्रवाई में करीब 60 नग अवैध सागौन के बरामद किए हैं जिनकी कीमत करीब 85000 बताई जा रही है पिछले कुछ महीनो से लटेरी उत्तर वन परिक्षेत्र और दक्षिण वन परिक्षेत्र में अवैध कटाई और अवैध परिवहन सहित वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने के मामले बड़े हैं वन माफिया पूरे सिस्टम के लिए नासूर बने हुए हैं जानकारी के अनुसार दोनों वन परिक्षेत्र में करीब 40 से 50 वन विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं लेकिन वन माफियो को रोकने में वन विभाग के कर्मचारी नाकाम साबित हो रहे हैं।



बाइट। मुकेश केन वन परिक्षेत्र अधिकारी।