जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में अधिवक्ताओं और फ्री कानूनी सलाहकार की जानकारी के लिए पोस्टर किए चस्पा
जनपद के सभी थानों में किए गए पोस्ट चश्मा
वीरेंद्र तोमर / बागपत
महिलाओं एवं बच्चों पर हो रहे लगातार अपराधों की रोकथाम के लिए बागपत पुलिस की एक अनोखी पहल देखने को मिली है। जहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से अधिवक्ताओं की सूची के साथ-साथ निशुल्क सलाहकार के नंबर से युक्त पोस्ट चस्पा किए गए हैं । जिसमें आने वाले समय में बच्चों एवं महिलाओं को कानूनी मदद के साथ-साथ विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा सके। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय के निर्देशानुसार जनपद के सभी थाना एवं पुलिस चौकियो के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों ओर कार्यालयों में यह पोस्ट चस्पा किए गए हैं, और इसके साथ-साथ 1090 डायल करने पर बच्चों एवं महिलाओं को किस तरह से मदद की जाती है। उसके लिए भी महिला पुलिस हेल्पलाइन द्वारा जागरूक किया गया। आपको बता दे की महिलाओं पर लगातार अत्याचार के साथ-साथ अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर प्रदेश की सरकार और पुलिस प्रशासन ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान से महिलाओं एवं बच्चों पर हो रहे अपराधों की रोकथाम और अपराधों से निपटने के लिए कानूनी प्रक्रिया के विषय में पूर्ण जानकारी दी जा रही है । बागपत पुलिस द्वारा चलाई गई इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ लावारिस बच्चों को मिलने वाला है। क्योंकि ना ही तो उनके माता-पिता है, और ना ही कोई न्याय की उम्मीद उनको मिलती है । लेकिन अब पुलिस प्रशासन के इस सहयोग से अनाथ और लावारिस बच्चों को जहां मदद मिलेगी वही महिलाओं पर हो रहे अत्याचारो पर भी विराम लगेगा।
