Headlines

चार सहेलियां तालाब में डूबी, तीन को बचाया, एक की मौत

Spread the love

TNI 24 जिला संवाददाता शिवम सिंह बहराइच

धान रोपाई के लिए जाते समय हुआ हादसा

(खैरीघाट पुलिस ने पूर्ण की विधिक कार्यवाही)

खैरीघाट/बहराइच- जनपद मुख्यालय से दूरस्थ व सरयू तथा घाघरा नदियों के दोआब में बसे थाना खैरीघाट क्षेत्र के दर्जनों गांव बरसात में बाढ़ से आच्छादित रहते हैं। नदियों में लगातार उफान आने से बाढ प्रभावित ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त होता है तो वहीं आए दिन ग्रामीणों के डूबने की भी खबरें आती रहती है। थाना क्षेत्र में अभी तक कई बच्चों व किशोरों के डूबने से मौतें हुई है। खबर के मुताबिक थाना खैरीघाट क्षेत्र अंतर्गत बेला मकन गांव निवासी महेश्वर की 14 वर्षीय पुत्री अर्चना मंगलवार को अपनी सहेलियों संग नदी किनारे खेत में धान रोपाई करने के लिए गई हुई थी। अचानक पैर फिसल जाने से वह नदी के गहरे पानी में गिर कर समाहित हो गई। सहेलियों द्वारा सूचना परिजनों तक पहुंचाई गई तो रोते बिलखते परिजन नदी तट पर पहुंचे साथ ही इस खबर से ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई। सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई जिस पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों व आपदा मित्रों की सहायता से शव की खोज करवाया गया। स्थानीय गोताखोरो के सहयोग से किशोरी के शव को बुधवार की प्रातः ढूंढ लिया गया और खैरीघाट पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनाक्रम में थाना प्रभारी एसके सिंह से जानकारी जुटाई गई तो उनके द्वारा बताया गया कि किशोरी डूबी हुई है संवैधानिक कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *