Headlines

खतरे के निशान को राप्ती नदी ने किया पार, डीएम, एसपी ने बाढ़ क्षेत्र का किया दौरा

Spread the love

TNI 24 ब्यूरो प्रदीप गुप्ता

श्रावस्ती जिले में तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से राप्ती नदी ने खतरे के निशान को पार कर लिया है। राप्ती नदी खतरे के निशान से 70 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, ग्रामीणों को बाढ़ का भय सताने लगा है। कई गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए है, चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। डीएम अजय कुमार द्विवेदी व एसपी घनश्याम चौरसिया ने राप्ती बैराज समेत बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों का हाल चाल जाना साथ ही उनको अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। डीएम को अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया कि इस समय राप्ती बैराज का जल स्तर 128.500 मीटर एवं डिस्चार्ज 73289.00 क्यूसेक है नेपाल राष्ट्र में स्थित जल स्तर गेज के अनुसार राप्ती बैराज का जल स्तर 129.900 तक हो सकता है।

इस दौरान डीएम के द्वारा निर्देशित किया गया कि राप्ती नदी का पानी समय-समय पर राप्ती नहर में भी छोड़ा जाए, जिससे राप्ती नदी के डिस्चार्ज को कुछ कम किया जा सके। इसके साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिया कि सभी अधिकारीगण नजदीकी जिलों के अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखें तथा 24×7 घण्टे राप्ती नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर पर पैनी नजर बनायें रखें। इस अवसर पर विकास शिरोमणि सिंह अधिशासी अभियंता सरयू नहर खण्ड 6, सहायक अभियंता सरयू नहर खण्ड 6 अशोक कुमार, जूनियर इंजीनियर सरयू नहर खण्ड 6 रवि कुमार यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *