Headlines

स्लग, किच्छा में हुआ तीन दिवसीय अंडर 17 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आगाज।

Spread the love

रिपोर्ट , राजू सहगल

उत्तराखंड में पहली बार अंडर 17 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उत्तराखंड कुश्ती संघ के तत्वाधान में तीन दिवसीय अंडर 17 फ्री स्टाइल महिला एवं ग्रीको रोमन राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय इंटरनेशनल स्कूल में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिजिटल वर्चुअल के माध्यम से करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंडर 17 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड में होना गर्व की बात है। सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजई होने वाले प्रतिभागी पहलवान आगे चलकर विश्व पटल पर पदक जीत कर देश का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित सांसद करण भूषण सिंह, उत्तराखंड के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, उत्तराखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष एसपी सिंह देसवाल, महासचिव शिव वर्धन सिंह, उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे सहित तमाम गणमान्य लोगों ने शिरकत कर प्रतिभागी पहलवानो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वक्ताओं ने कहा कि कुश्ती देश का पारंपरिक खेल है और कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए देश के युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि देश के 28 राज्यों के लगभग 700 से अधिक स्वर्ण पदक विजेता महिला एवं पुरुष पहलवान प्रतिभाग कर रहे हैं और 100 से अधिक द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित श्रेष्ठ प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम आयोजन एवं कुश्ती संघ के महासचिव शिव वर्धन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता को लेकर युवाओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है और यह प्रतियोगिताएं युवाओं में जोश और उत्साह का संवर्धन करती है बल्कि उनमें अनुशासन, दृढ़ता, लग्न , समर्पण और एक दूसरे के साथ सहयोग करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देती है। भारतीयम स्कूल के परिसर में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन पर पहुंचे अतिथियों का विद्यालय के संस्थापक भारत गोयल, रश्मि आनंद, भूपेंद्र सिंह, लवी सहगल, अजय तिवारी, संजीव सिंह सहित तमाम लोगों ने बड़ी माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *