Headlines

जिलाधिकारी ने जिला कारागार का निरीक्षण कर कराये जा रहे कार्यो का लिया जायजा

Spread the love

निर्धारित समयावधि के अर्न्तगत समस्त कार्यो को पूर्ण करने के दिये निर्देश

संवाददाता – प्रदीप गुप्ता

श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने जिला कारागार, श्रावस्ती का निरीक्षण कर जाजया लिया। इस दौरान परियोजना प्रबन्धक द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि परियोजनान्तर्गत प्रस्तावित कार्य मेनवाल, कैम्पसवाल, सर्किलवाल, पार्टीशनवाल, पुरूष बैरक, कोरेन्टाइल बैरक, उच्च शिक्षा बैरक, तनहाई बैरक, ओवरहेड टैंक, पम्प हाउस-2 नग, बोरिंग-3, प्रशासनिक भवन, वीडियो कान्फ्रेंन्सिग हाल, पुरूष बैरक, महिला बैरक, पाठशाला, किचन ब्लॉक, अस्पताल, जुबेनाइल बैरक, पुलिस चौकी, टाइप-4, टाइप-3 के 12 नग टाइप(जी+2)-2 के 153, टाइप-1 आवास आदि कार्य हैं। परियोजना की भौतिक प्रगति 99 प्रतिशत तथा वित्तीय प्रगति 95 प्रतिशत है।

कारागार जेलर द्वारा अवगत कराया गया कि कारागार में अवस्थित अस्पताल में एक्स-रे मशीन उपलब्ध नही है। अस्पताल तैयार है और प्रारम्भ होने की स्थिति में है। परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि 31.07.2024 तक एक्स-रे मशीन स्थापित कर दिया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि कारागार में निर्मित 36 आवासों में ड्रैनेज व सीवर का कार्य अपूर्ण है तथा चैंबर पर ढक्कन लगाया जाना है। परियोजना प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि सीवर टेस्टिंग के बाद चैंबर पर ढक्कन लगा दिया जायेगा तथा पानी की सप्लाई कर सारी कमियों को पूर्ण करा दिया जायेगा तथा 07.07.2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। महिला हाता के पीछे 200 मीटर बची हुई नाली का निर्माण 31.07.2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड को निर्देशित किया गया कि नालियो की सफाई करा दिया जाय, ताकि नाली चोक न होने पाये। उन्होने करागार जेलर को निर्देशित किया कि आवासों में कार्मिको के रहने के उपरान्त जो कमियां उत्पन्न हो उसे कार्यदायी संस्था से वार्ता कर पूर्ण करा लिया जाय तथा जेल बन्दियों को शीध्र कारागार में शिफ्ट कराया जाय। उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयावधि में समस्त कार्यो को पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, कारागार जेलर, अधिशाषी अभियंता लो0नि0वि0, अधिशाषी अभियंता जल निगम एस0एम0 असजद, अधिशाषी अभियंता विद्युत अश्वनी चतुर्वेदी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड बहराइच सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *