डीएम के सख्त आदेश के बाद भी खराब पड़े दर्जनों हैंडपंप नल दूषित पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

Spread the love

TNI 24/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच फखरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिपहिया हुलास में लगभग दो दर्जन सरकारी हैंडपंप खराब हैं। चबूतरे टूटे हुए है ग्रामीण प्यास बुझाने के लिए लोगों केे भटकना पड़ रहा है। इधर सरकार की तरफ से लाखो रुपए नल रिबोर एवम् मरम्मत के लिए खर्च कर दिए गए जबकि आज भी ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर है ,पूरा मामला फखरपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिपहिया हुलास सहित चारीगाह लुनियनपुरवा गांव का है जहां लगभग 2 दर्जन से अधिक हैंडपंप नल कई वर्षों से खराब पड़े हैं। इनको रिबोर कराने की जरूरत है, एक ग्रामीण दबी जुबान में कहा की लाखो रुपए रिबोर करने के नाम पर खर्च हुए है लेकिन आज तक इन्हें ठीक नहीं कराया गया। जिससे ग्राम प्रधान ग्राम सचिव की लापरवाही से कई हैंड पंप नल मिट्टी के नीचे दबकर रह गए हैं कई जगह चबूतरे टूटे हुए है लोग दूषित जल पी रहे है भीषण गर्मी एवम् बाढ़ प्रभावित गांव होने के चलते भी ध्यान नहीं दे रहे है जिससे लोगों को साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। इन हैंडपंपों के अलावा दूर-दूर तक कोई अन्य हैंडपंप नहीं है। 1 वर्ष पूर्व खबर को प्रकाशित कर जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *