दबंगों ने घर में घुसकर किया हमला,कई लोगों को किया, लहूलुहान पीड़ित को मिल रही जान से मारने की धमकी

Spread the love

TNI 24/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच हुजूरपुर थाना क्षेत्र के गुलरिहा गाजीपुर गांव में रात करीब नौ बजे हमलावर करन अर्जुन,इंद्र कुमार,घनश्याम बहादुर, अपने सहयोगियों के साथ लाठी और धारदार हथियारों से लैस होकर पीड़ित रंजीत पुत्र छोटी के घर चढ़ आए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पीड़ित व उसके परिजनों पर हमला बोल कर कई लोगो को घायल कर दिया।लेकिन दबंग यह नहीं जानते थे उनके द्वारा की जा रही घटना पीड़ित के घर पर लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो रही है।घटना को अंजाम देकर दबंग वापस चले गए। पीड़ित ने 112 पर फोन कर पुलिस की सहायता ली। पुलिस ने भी देखा की लोगो ने घर में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की है।बावजूद इसके भी पुलिस ने धारा 147,427,380 323,504,506 का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।जब की घर में घुसकर मारपीट और लूटपाट की धाराओं को मुकदमे से दूर रखा है। वही पीड़ित को दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है पुलिस दबंग को जेल भेजने की बजाय पीड़ित परिवार को सुला के लिए दबाव डाल रही है पीड़ित आहत है व न्याय के लिए भटक रहा है ऐसे दबंगों पर क्या होगी कोई कार्यवाही या फिर जीडी में नाम दर्ज कर होगा कोरम पूरा। पीड़ित का आरोप है कि मामूली धाराओं मे ही मुकदमा दर्ज किया गया है दबंगई और लूटपाट का मुकदमा यदि नहीं दर्ज किया जाता है तों हम लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यहां दरवाजा खटखटाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *