
थाना वैशाली नगर दुर्ग छत्तीसगढ़युवक का अपहरण कर परिजनो से की जा रही थी 5,00,000/- रूप्ये की मांग* ड्रीम इलेवन क्रिकेट में काम दिलाने के नाम पर युवक का अपहरण करने वाले एक और आरोपी को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता।
ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी युवक का अपहरण कर परिजनो से की जा रही थी 5,00,000/- रूप्ये की मांग अपहृत युवक को बोकारो झारखण्ड से किया गया बरामद। इससे पहले 02 आरोपीगणों को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल।