अनुपपुर चचाई पुलिस द्वारा आईपीएल सटोरिया के खिलाफ की कार्यवाही ,,,

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी
दिनांक 25/05/2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोतीउर रहमान के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त अधीक्षक महोदय श्री इसरार मंसूरी के निर्देशन में, मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि अमलाई का शिवकुमार गुप्ता द्वारा आईपीएल क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खेल अपने घर में खेला रहा है, सूचना पर श्रीमान एसडीओपी महोदय अनूपपुर श्री सुमित क्रिकेट्टा एवं थाना चचाई की पुलिस टीम के द्वारा पर मौके से शिव कुमार के घर में रेड कार्यवाही की गई तो शिवकुमार गुप्ता अपने घर के तीसरी मंजिल वाले कमरे में आईपीएल क्रिकेट सट्टा खेल खेलते ऑनलाइन पाया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम शिव कुमार गुप्ता पिता स्वर्गीय रामसेवक गुप्ता उम्र 55 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 दुर्गा मंदिर के पास अमलाई का होना बताया जो आईपीएल क्रिकेट grandexch.com एप्स ₹200000 rs coin खरीद कर उक्त एप्स के माध्यम से सट्टा खेल खेलाते मौके से पाया गया जिसके पास से नगद 9935/- रुपए एवं एक नग वन प्लस मोबाइल कीमत 20000 कुल कीमत 29935/- रुपए मौके से जप्त कर धारा 4(क)सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई तथा grandexch ऐप्स में 4,50,000 /- रुपए करीब का ट्रांजैक्शन पाया गया एवं इसके स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाता में₹16000 एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा में 63000/- rs कुल 79000/- मिला उक्त दोनों खातों को भी फ्रिज कराया गया है grandexch एप्स एवं ट्रांजैक्शन डिटेल की जांच की जा रही है,, उक्त महत्वपूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी अनूपपुर सुमित क्रिकेट्टा थाना प्रभारी चचाई सुंद्रेश सिंह सउनिरी. लालमणि चौधरी, सउ निरी. नागेश सिंह, सउनि. रावेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक संदीप मिश्रा ,आर. दिलीप राय, आर. पियूष,महिला आरक्षक सावित्री सिंह, उषा सिंह एवं साइबर सेल प्र.आर. राजेंद्र अहिरवार ,पंकज मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *