
अनूपपुर जिले के आमाडांड खुलीं खदान में नीलकंठ के फलते फूलते कारोबार में कर्मचारी वाजिब हक से कोसों दूर प्रबंधन मौन
ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी जमुना कोतमा खनन के क्षेत्र में नामचीन कंपनी बन चुकी नीलकंठ जो ज को क्षेत्र के आमांडॉड प्रोजेक्ट में कोयला खनन एवं परिवहन का काम कर रही है। जिसमें लगभग 1200 से 1300 स्किल्ड कर्मचारी काम पर है प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारियों का न तो बी फॉर्म भरवाया गया…