अनूपपुर खनिज के अवैध परिवहन एवं उत्खनन पर लगाए प्रभावी रोक- कलेक्टर

Spread the love

ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी

कलेक्टर ने किया खदानों का निरीक्षण, अवैध खनन रोकने के दिए निर्देश

अनूपपुर 28 मई 2025- कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने आज अनूपपुर जिले के शारदा ओपन कास्ट खदान में हाई वॉल माइनिंग पद्धति से खनिज कोयला उत्पादन की जानकारी ली गई। इस अवसर पर उन्होंने खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन (इलीगल माइनिंग) पर प्रभावी रोक लगाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खदान के आंतरिक ओपन पिट क्षेत्र, ट्रकों की आवाजाही के रूट, सुरक्षा चेक पोस्ट तथा निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से खदान से संबंधित तकनीकी एवं सुरक्षा पहलुओं की जानकारी प्राप्त की और समुचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से ट्रकों की आवाजाही पर निगरानी बढ़ाने तथा खनिज के अवैध परिवहन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री पंचोली ने खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि वे खदानों से निकलने वाले एक्सप्लोसिव ट्रकों की नियमित रूप से जांच करें और इस कार्य के लिए एक प्रभावी निगरानी तंत्र विकसित करें। साथ ही उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा राजस्व अमले के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त रूप से खदानों की सतत मॉनिटरिंग करने की बात कही।

कलेक्टर श्री पंचोली ने कहा कि जिले में खनन कार्यों की पारदर्शिता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता अथवा अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि खदानों से निकलने वाले ट्रकों का वजन, दस्तावेज़ एवं रूट की नियमित जांच हो तथा निर्धारित नियमों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खदानों के आसपास रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण का भी पूरा ध्यान रखा जाए। इस दिशा में खनन कंपनियों को सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए उचित कदम उठाने होंगे।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती आशालता वैद्य, तहसीलदार अनूपपुर श्री अनुपम पांडेय, खनिज निरीक्षक श्रीमती ईशा वर्मा, खदान प्रबंधन तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *