3 दिन बाद भी नहीं मिला पैर फिसलने से नदी में डूबे बालक का शव

Spread the love

घाघरा नदी में बालक के शव को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ ने चलाया अभियान

TNI 24/ ब्यूरो चीफ मेराज अहमद

बहराइच: जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा में घाघरा नदी के किनारे पर पालतू मवेशियों को नहलाने गया धीरज उम्र 15 वर्ष पुत्र छम्मो यादव निवासी चहलवा शनिवार को नदी में पैर फिसलने से डूब गया था मौके पर मौजूद काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा नदी में बालक को ढूंढने के भरकश प्रयास किए गए वहीं मामले की सूचना तत्काल राजस्व विभाग और थाना सुजौली प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह को दी गई थी।मौके पर तहसीलदार अंबिका चौधरी,उप निरीक्षक सुरेंद्र बौद्ध, उप निरीक्षक अरविंद यादव, उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, उप निरीक्षक अभिमन्यु मिश्र, कांस्टेबल मनीष यादव, लेखपाल रवि वर्मा स्थानीय ग्रामीण प्रदीप चौहान ब्रह्मा यादव रामचंद्र यादव और राजेंद्र भगत मौके पर पहुंचे थे लेखपाल रवि वर्मा ने बताया कि बालक के शव को नदी में ढूंढने के लिए एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई थी मौके पर एनडीआरफ की टीम ने आकर तीसरे दिन काफी समय तक नदी में बालक के शव को ढूंढने का प्रयत्न किया लेकिन अभी तक बालक के शव को ढूंढने में सफलता नहीं प्राप्त हो पाई है वहीं बालक के परिजनों का इस दौरान रो-रोकर बुरा हाल है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *