अब गोपीनाथ हास्पिटल में मरीजों का इलाज करेंगी प्रसिद्ध स्‍त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डा. रेनू सिंह

Spread the love

अब गोपीनाथ हास्पिटल में मरीजों का इलाज करेंगी प्रसिद्ध स्‍त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डा. रेनू सिंह रिपोर्ट -एकरार खान गाजीपुर। पूर्व वरिष्‍ठ चिकित्‍सक फातिमा हास्पिटल मऊ स्‍त्री एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ डा. रेणू सिंह अ‍ब गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सनेहुआ सलामतपुर गाजीपुर में मरीजों का इलाज करेंगी। इस संदर्भ में हास्पिटल के डायरेक्‍टर शुभम ने बताया कि डा. रेनू सिंह एमबीबीएस, डीजीओ, किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी लखनऊ सोमवार से शनिवार तक सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मरीजों का इलाज करेंगी। उन्‍होने बताया कि यहां पर नॉर्मल डि‍लेवरी, सीजेरियन, सुविधा 24 घंटे उपलब्‍ध है साथ ही साथ मासिक धर्म के अनियमितत का इलाज, बांझपन का इलाज, सफेद पानी ल्‍यूकोरिया का इलाज किया जाता है। आयुष्‍मान कार्ड धारकों का मुफ्त में बच्‍चेदानी का इलाज होता है। उन्‍होने बताया कि आयुष्‍मान भारत योजना द्वारा हमारे हास्पिटल में निशुल्‍क इलाज एवं ऑपरेशन होता है। गोपीनाथ हास्पिटल में जनरल मेडिसीन, भर्ती होने की सुविधा, आर्थोपैडिक सर्जरी, जनरल एवं लैप्रोस्‍कोपी सर्जरी, यूरोलॉजी सर्जरी, महिला एवं प्रसुति रोगों का निदान होता है। अधिक जानकारी के लिए 9118622557, 9119884865 पर संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट -एकरार खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *