गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सलामतपुर बहादुरगंज में स्टेपलर विधि से सर्जरी शुरु, महिला का हुआ ऑपरेशन, कुछ ही समय में हुई स्वस्थ्य रिपोर्ट -एकरार खान गाजीपुर। गोपीनाथ हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सलामतपुर बहादुरगंज के चिकित्सक डा. एम कृष्णा प्रसाद जनरल एवं लैप्रोस्कोपी सर्जन ने मेडिकल सर्जरी में नई तकनीक स्टेपलर विधि से महिला का बवासीर का ऑपरेशन किया है। महिला स्वस्थ्य है। इस संदर्भ में हास्पिटल के निदेशक शुभम ने बताया कि कलावती देवी 60 वर्ष निवासी जगदीशपुर गाजीपुर जो विगत पांच वर्षों से खूनी बवासीर से परेशान थीं। हर जगह उपचार के बाद वह गोपीनाथ हास्पिटल में आयीं। हास्पिटल में डा;एम कृष्णा प्रसाद ने आधुनिक स्टेपलर विधि (हेमोराइडेक्टनी मैथेड) विधि से ऑपरेशन किया। शुभम ने बताया कि सामान्य सर्जरी से स्टेपलर विधि से सर्जरी बेहतर है इसमे मरीज जल्द ही स्वस्थ्य हो जाता है और कुछ ही दिनों में ही अपने सभी दैनिक कार्य कर सकता है। इसमे शरीर के किसी भी भाग में चीरा या कट नही लगता है। कम रक्तश्राव होता है और कुछ ही घंटों में मरीज सामान्य स्थिति में हो जाता है।
रिपोर्ट -एकरार खान

