शारिक खान की रिपोर्ट


जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने रामपुर शहर में होटल रेडियान्स से मोदी मॉल तक जाने वाले मुख्य मार्ग के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण को हटाकर कराये जा रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने व मार्ग पर पुनः अतिक्रमण न होने पाए इसके लेकर जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने मार्ग के किनारे वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कराने के सम्बन्ध में भी अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया इसके साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुचारू जल निकासी व्यवस्था के दृष्टिगत अजीतपुर क्षेत्र में नाले पर अधिशासी अधिकारी एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे खुदाई कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने सम्पूर्ण नाले की खुदाई का कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर पानी निकासी की व्यवस्थायें दुरुस्त करने के निर्देश दिये