क्राइम रिपोर्ट दुर्ग छत्तीसगढ़

Spread the love
  • 24 घण्टे के अंदर सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी
  • मृतिका का आरोपी के साथ था प्रेम संबंध
  • मृतिका बना रही थी शादी का दवाब
  • तकनीकी सहायता से आरोपी तक पहुंची पुलिस -0- ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी
    दिनांक 13.07. 2025 को प्रार्थिया श्रीमती ममता जंघेल टाउनशीप मार्केट नंदिनी के द्वारा थाना नंदिनी नगर में सूचना दिया गया कि दिनांक घटना समय 12.07.2025 के रात्रि 21.00 बजे से दिनांक 13.07.2025 के सुबह 08.30 बजे के मध्य मृतिका कुंवरिया बाई उर्फ चिंया उम्र 45 साल निवासी ग्राम हरदी हाल नंदनी टाउनशीप संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई है । सूचना पर थाना नंदिनी नगर में मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया।

मर्ग की जांच के दौरान पाया गया कि मृतिका कुंवरिया बाई का दीपक कुमार तोडसे निवासी अहिवारा के साथ प्रेम सबंध था, जिस पर मृतिका बार बार शादी करने का दवाब बना रही थी । दीपक कुमार तोडसे दिनांक 12.07.2025 के रात्रि 09.00 बजे करीबन मृतिका के घर गया । दोनों के मध्य शादी की बात को लेकर वाद विवाद हुआ, दीपक कुमार आक्रोशित होकर मृतिका के गला दबा कर हत्या कर मौके से फरार हो गया। थाना नंदिनी नगर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक -159/25 धारा 103(1) बीएनएस कायमकर विवेचना में लिया गया

आरोपी की पतासाजी के दौरान सीसीटीव्ही फुटेज, त्रिनयन ऐप्पस, सायबर तकनीकी, टावर डम्प के माध्यम से संदेही दीपक कुमार तोडसे उम्र 42 साल रायपुर रोड अहिवारा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर कुंवरिया बाई की हत्या करना स्वीकार किया । आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी-
दीपक कुमार तोडसे उम्र 42 साल रायपुर रोड अहिवारा, नंदिनी नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *