अनूपपुर पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा मोहर्रम का पर्व

Spread the love

मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रख जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी

अनूपपुर 30 जून 2025/ आगामी त्यौहार मोहर्रम 06 जुलाई को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने सभी से सौहार्दपूर्ण परम्परा के अनुरूप सद्भावना, शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने की अपील की। उन्होंने पर्व के दौरान साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, सड़क मरम्मत तथा आवश्यक व्यवस्था के संबंध में सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पेयजल, प्रकाश सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर निर्धारित रूट के अनुसार ही ताजिया का जुलूस निकाला जाए। बैठक में आयोजन समितियों से कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

इस दौरान कलेक्टर ने अतिवृष्टि को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम को 24 X 7 सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में ऐसे नाले, रपटे, छोटे-बड़े पुल-पुलिया जहां बारिश का जल तेजी से बढ़ता है और दुर्घटना की आशंका रहती है, वहां पर भी सुरक्षा की अतिरिक्त सावधानियां बरती जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सर्पदंश, पानी में डूबने तथा हाथी के भ्रमण के दौरान हुए जानमाल आदि नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित समय पर प्रदाय करना सुनिश्चित करें ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने कहा कि पूर्व परम्परा के अनुरूप सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए जांए। प्रशासन और पुलिस शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव सहयोग सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि आम जन के सहयोग से पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों ने सुझाव रखे।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इसरार मंसूरी, एसडीएम कोतमा श्री अजीत तिर्की, एसडीएम अनूपपुर श्री कमलेश पुरी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल, एसडीओपी अनूपपुर श्री सुमित केरकेट्टा सहित नगरपालिका, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, होमगार्ड के अधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण, जनप्रतिनिधि एवं समाज के प्रतिनिधि तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *