सभी मांगे मान लेने तकअनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ_श्रीकांत शुक्ला।

Spread the love

कोयला मजदूर सभा के प्यारे अजीज साथियों

 जमुना कोतमा      जैसा कि आप सबको मालुम है कि ज.को क्षेत्र का प्रबंधन अपनी कुलसित मानसिकता के कारण कामगारों के सभी कामों को रोकना, बाधा उत्पन्न करना,संगठन के मांग को अनसुना करना ये सब पुरानी आदत हो गई है

साथियों को म सभा एच एम एस लगभग साल भर से जमुना कोतमा क्षेत्र के श्रमिक साथियों के मांग को लेकर संघर्ष करता आ रहा है।इसी तारतम्य में आज दिनांक 26.6.25 को 07 सूत्रीय मांग को लेकर स्टॉफ ऑफिसर एच आर के ऑफिस में सायं 4.30 बजे जाकर मुद्दों का निराकरण करने का प्रयास किया गया लेकिन APM का रवैया ठीक नहीं लगा तब संगठन शांति प्रिय तरीके से APM की आरती के साथ पूजा पाठ एवं गृह शांति के लिए सुंदर कांड का पाठ संचालित किया गया

 जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि     ज.को.क्षेत्र के प्रिय कामगार साथियों निराश होने वाली कोई बात नहीं है आपका वाजिब हक नहीं मिल जाता जैसे  सभी इकाई के कामगारों का प्रमोशन, क्षेत्रीय स्तर पर  जैसे  CDS का, टेली फोन विभाग की पदोन्नति,आग्जेलरी विभाग की पदोन्नति  इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर में सभी ग्रेड में  पदोन्नति,माइनिंग सरदार ग्रेड सी से ओवर मेंन ग्रेड बी में पदोन्नति,तथा सभी इकाई के लोडर का MGB का एरियर्स  हर खदान में पीने का पानी कालोनी की साफ सफाई, कामगारों के घरों में खिड़की दरवाजा विद्युत की व्यवस्था जब तक ठीक नहीं हो जाती है तबतक एच एम एस का प्रदर्शन जारी रहेगा ।साथियों इतना सचेत जरूर करना चाहूंगा कि प्रबंधन किसी की सगी नहीं होती है और बेशर्मी का चोला ओढ़कर गिरगिट की तरह रंग बदलते है लेकिन संगठन इनके झांसे में आने वाला नहीं है कामगारों की सेवा संगठन का धर्म है और सेवा जारी रहेगी।

इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ मजदूर एकता जिंदाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *