दुर्गऑपरेंशन-सुरक्षा अभियान के तहत शराब के नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालको पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैँ ।ब्यूरो रिपोर्ट -लतीफ अहमद सिद्दीकी

Spread the love

▫️ जिले के अलग अलग प्रमुख मार्गो में शाम से देर रात तक वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक किया जा रहा है।

▫️ दो दिनों में 18 नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही की गयी।

▫️ यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा विगत 05 माह 25 दिन में नशे में वाहन चलाने वाले कुल-547 वाहन चालको का वाहन जप्त कर न्यायालय पेश किया गया।

▫️ माननीन न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालक को 10,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दंडित कर कुल-54 लाख 70 हजार रूपये के अर्थदण्ड दंडित किया गया।

▫️ ऐसे वाहन चालको के लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा जा रहा है।

       यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु *"ऑपरेशन सुरक्षा"* अभियान चलाकर सडक के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सडको एवं चौक चौराहो की अभियात्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडको से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालको पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।

  रात्रि के समय सडक दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक कारण वाहन चालक का नशे में वाहन चलाना पाया गया है ऐसी सडक दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत प्रतिदिन देर रात्रि तक जिले के प्रमुख अलग अलग मार्ग एवं ग्रे/ब्लेक स्पॉट स्थल पर वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक कर नशे में वाहन चलाने वाले चालको पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। विगत 05 माह 25 दिन में जिले में विशेष पाइंट लगाकर नशे में वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही करने वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर मशीन से चेक किया गया जिसमें कुल-547 वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्यवाही कर वाहन जप्त किया गया और अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालको से 10 हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। ऐसे वाहन चालको के लायसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भी भेजा जा रहा है ।

अपील:- यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है की अपनी और दूसरो की सुरक्षा के लिए नशे में वाहन ना चलाए!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *