‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’
आइए हम सब संकल्प लेते हैं कि इसे अपने निजी जीवन में अपनाकर स्वस्थ और जागरूक जीवन जीएंगे”-शिव प्रसाद धुर्वे



उमरिया/मध्यप्रदेश
अमित दत्ता
उमरिया // (अमित दत्ता) उमरिया जिले के विरसिंहपुर पाली एवं नौरोजाबाद में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया।बिरसिंहपुर पाली के मां बिरासिनी स्टेडियम में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शकुंतला प्रधान के द्वारा माँ बिरासिनी के तैल्य चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात प्रशिक्षित योग शिक्षक के द्वारा कालरी क्लब हाल मे समस्त अतिथियों को योग कराया गया,वहीं नगर परिषद नौरोजाबाद के नगर परिषद प्रांगण में भी योग दिवस के अवसर पर एलईडी के माध्यम से सभी उपस्थित अतिथियों को योग कराया गया ।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा की नियमित योग करने से शरीर मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा नकारात्मकता शरीर से दूर भागती है योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है हम सभी को नियमित योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए इस कार्यक्रम में समस्त जनप्रतिनिधि, नागरिक अधिकारी, कर्मचारी समर्पित हुए।