संवाददाता डॉ प्रथम सिंह





आईसीडीएस विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त पोटली और नवजात शिशुओं को अपने हाथों से अन्नप्राशन कर जिलाधिकारी ने की उत्तम स्वास्थ्य की कामना
महिलाएं किसी भी स्थिति में पुरुषों से कम नहीं,अपने हक के प्रति जागरूक हों सरकार बेटी के जन्म से लेकर हांथ पीले होने तक रख रही है ख्याल योजनाओं का लाभ लेने की जरूरत- जिलाधिकारी
बेटियां अपने अधिकारों के प्रति सचेत होकर स्वावलंबी और आत्म निर्भर बन लिखें इतिहास- जिलाधिकारी
कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी को जिलाधिकारी ने सौंपा चेक बोला सुदृढ़ होगी परिवार की आर्थिक स्थिति
बेटियां पीढ़ी को आगे बढ़ाती हैं ससुराल को खुशहाल करती हैं समाज के सर्वांगीण विकास में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका – जिलाधिकारी
सेवा सुशासन सुरक्षा सुशासन नीति के अंतर्गत उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन थीम पर आयोजित मेले एवं प्रदर्शनी के दूसरे दिन जिला अधिकारी श्रीमती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण अंत्योदय से सर्वोदय थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आईसीडीएस विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं को पोषण युक्त पोटली भेंट की साथ ही नवजात शिशुओं को अपने हाथों से अन्नप्राशन कर उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया । ततपश्चात जिलाधिकारी ने महिला कल्याण के कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी को चेक वितरित किया । इसी प्रकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व वेसिक शिक्षा नगर विकास कौशल विकास व अन्य विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व विभागीय कार्यों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभाग के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा महिला सशक्तिकरण के सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनकर स्वावलंबी बनने का संदेश दिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आज महिला सशक्तिकरण अंत्योदय से सर्वोदय कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा सम्मान स्वालंबन से संबंधित अनेक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। महिलाएं किसी भी स्थिति में पुरुषों से कम नहीं है केवल सही दिशा में जाने की आवश्यता है। कहा की सरकार बेटी के जन्म से लेकर बेटी के हाथ पीले होने तक की योजनाएं चला रखी है उनका लाभ लेने की जरूरत है। कहा की बेटियां मायके आने पर अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाती हैं और ससुराल को खुशहाल करती हैं वह परिवार को रोशन करती है समाज के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। महिलाओं के स्वास्थ्य का भी सरकार द्वारा ध्यान रखा जा रहा है । कहा कि सरकार के द्वारा समय-समय पर अनेक कल्याणकारी योजनाएं महिलाओं के हित के लिए चलाई जा रही हैं। गोष्टी सम्मेलन में योजनाओं को बताया जा रहा है आवेदन लिए जा रहे हैं महिलाएं बढ़-चढ़कर भाग लें और जिस योजना के पात्र हैं उसे योजना में आवेदन करें और सरकार की योजना का लाभ लें । कहा कि बात की जाए सुरक्षा की तो सरकार ने सुरक्षा के लिए भी अनेक योजनाएं चला रखी है। आप भय मुक्त होकर कोई भी व्यवसाय करें किसी भी कार्य से जुड़े आपको केवल जागरूक होने की जरूरत है । महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला कल्याण विभाग द्वारा अनेक टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं इन नंबरों को सुनने वाली भी महिलाएं हैं आप निः संकोच भय मुक्त होकर कोई आपसे गलत कार्य कर रहा है आपके साथ गलत व्यवहार कर रहा है तो सूचित करें डरने की आवश्यकता नहीं है । कहा कि आज यहां पर अनेक स्टाल लगाए गए हैं हर स्टाल महिलाओं के किसी न किसी जीवन के आयाम से जुड़ा है महिलाओं से प्रेरणा लें । सरकार की योजनाओं से जुड़े स्वयं आत्म निर्भर बने अपने को स्वावलंबी करें जब आप अपने अधिकारों को जान पाएंगी तभी आप अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं । इस अवसर पर शर्मा इंटर कॉलेज लिटिल स्कॉलरशिप एकेडमी सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं की बालक बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र जी अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री माया शंकर यादव जी परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विष्णु प्रताप जिला पंचायत राज अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी विभागीय योजनाओं के लाभार्थी कार्मिक और बड़ी संख्या में जन सामान्य गण उपस्थित रहे।