संवाददाता डॉ प्रथम सिंह





आज दिनांक 10 मार्च 2025 को जनपद स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन संविलियन विद्यालय कैलसा विकासखंड जोया में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री उदयगिरि गोस्वामी जी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चे के अध्यक्ष शुभम चौधरी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा दीप प्रचलन करके किया गया। कार्यक्रम में संविलियन विद्यालय कैलश की छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना का कार्यक्रम किया गया इसके अतिरिक्त मीना मंच का कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय धनोरा, कंपोजिट विद्यालय सिहाली जागीर कि छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में प्रत्येक विकासखंड के चयनित एक संकुल टीचर एक नोडल टीचर एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री एक आंगनवाड़ी सुपरवाइजर एवं दो निपुण बच्चों के अभिभावकों को शिक्षण अधिगम सामग्री एवं ₹500 की नगद धनराशि देखकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री उदयगिरि गोस्वामी ने सरकार के द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मान एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आयोजित करने के उद्देश्य को विस्तार पूर्वक समझाया उन्होंने बताया कि आज के समय में हमारे जनपद अमरोहा के सभी बड़े प्रशासनिक पदों पर महिलाओं के द्वारा कार्य किया जा रहा है चाहे वह जिलाधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज् अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला दिव्यांग जनशक्तिकरण अधिकारी हो सभी अपने पदों पर अपने दायित्व का निर्वहन कर रही है ।
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष शुभम चौधरी ने बताया हमारे जीवन के प्रत्येक भाग में महिलाएं मां बहन पत्नी लड़की के रूप में है जिसे हमारा जीवन पूरा सफल होता है । कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण एवं विभाग द्वारा प्री प्राइमरी एजुकेशन के रूप में कोलोकेटेड आंगनवाड़ी में होने वाले माता उनमुखीकरण, स्टेशनरी ,वंडर box ईसीसी एजुकेटर की नियुक्ति एवं विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विस्तार पूर्वक बताया। जिला समन्वयक में प्रशांत कुमार गुप्ता ने भी कार्यक्रम में बताया कि प्री प्राइमरी एजुकेशन को प्ले स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है तथा आने वाले समय में प्रत्येक विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र को प्ले स्कूल के रूप में विश्व की विकसित किया जाएगा जिससे बच्चे 3 साल की उम्र में ही विद्यालय में प्रवेश करके शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में बुनियादी साक्षरता एवं प्राथमिक अंक की दक्षता प्राप्त करने हेतु पूर्व प्राथमिक शिक्षा का सार्वभौमीकरण किया जा रहा है, निपुण लक्ष्य की संप्रति हेतु को लोकेटेड विद्यालय (अर्थात जिन विद्यालयों में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है) मैं पूर्व प्राथमिक शिक्षा का सुदृढ़ीकरण एवं समुदाय के मध्य उसकी जागरूकता होना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से जन समुदाय एवं उनके साथ उपस्थित अभिभावकों को उनके बच्चों को को लोकेटेड विद्यालयों में नियमित रूप से भेजना एवं समय-समय पर विद्यालय की बैठकों में प्रतिभा करने के लिए प्रेरित करना है । जनपद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह का भी आयोजन इसी कार्यक्रम में किया गया जिसमें जनपद के प्रत्येक विकासखंड से 5 शिक्षकों को महिला सशक्तिकरण पर कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया ।
जनपद के समस्त उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों में बालिकाओं के सुदृढ़ीकरण, सशक्तिकरण उनमें नेतृत्व क्षमता के विकास करने के लिए मीना मंच का गठन किया गया है। मीना मंच के द्वारा हम विद्यालयों में लिंग भेद,बाल विवाह की रोकथाम, बालिकाओं की उपस्थिति को बढ़ाने एवं बालिकाओं के ड्रॉप आउट कम करके अधिक प्रवेश एवं शिक्षा पर जोर दे रहे हैं । इसके लिए प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय/ संविलियन विद्यालय में एक-एक शिक्षिका को सुगमकर्ता के रूप में प्रशिक्षित किया गया । यह सुगमकर्ता विद्यालय में बालिकाओं के स्वास्थ्य, लिंग भेद ,बालिका शिक्षा,आपदा प्रबंधन ,महिला सशक्तिकरण आदि समस्त विषयों पर प्रत्येक शनिवार को विद्यालय में अरमान एवं प्रगति के पंख मॉड्यूल की सहायता से कुछ प्राथमिक विद्यालय की बालिकाओं को सशक्त करती है ।
इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक एआरपी सत्येंद्र कुमार योगेश कुमार एस आर जी डॉ जितेंद्र कुमार अनिल कुमार विशेष अध्यापक कविराज सिंह बाबू खान, अरविंद कुमार पंकज कुमार विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार ग्राम प्रधान तथा अनेक शिक्षक से शिकायत एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया । खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय श्री भारत भूषण जी ने कार्यक्रम में समस्त शिक्षक को अभिभावक को का कार्यक्रम में प्रतिभा करने के लिए आभार व्यक्त किया।