संवाददाता डॉ प्रथम सिंह


आज दिनांक 11.03.2025 को जिला जज अमरोहा महोदय श्री जफीर अहमद, पुलिस अधीक्षक अमरोहा अमित कुमार आनंद एवं जिलाधिकारी अमरोहा निधि गुप्ता वत्स द्वारा जिला कारागार बिजनौर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उच्चाधिकारीगण द्वारा जिला कारागार की महिला/पुरुष बंदियों के अस्पताल व बैरकों को सघनता से चेक किया गया, मेस भोजन की गुणवत्ता व जेल परिसर की साफ सफाई का जायजा लेकर बीमार कैदियों को बेहतर उपचार आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित निर्देशित किया गया । तदोपरांत बंदियों को इक्कठा कर बारी बारी से वार्ता कर उनकी समस्याएं पूछी गई व समस्या के संबध में संबंधित को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया, मिलाई करने आए लोगो को कोई समस्या ना हो तथा कैदियों की सुरक्षा में चाक चौकस रहने हेतु जेल अधिकारियों को निर्देश दिए गए।