अमरोहा अभ्युदय कोचिंग का निरीक्षण कर जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने प्रतियोगी छात्रों को दिये सफलता के टिप्स

Spread the love

संवाददाता डॉ प्रथम सिंह

छात्र विषय को गंभीरता और ईमानदारी के साथ पढ़ें समझें व स्वाध्याय करें और घर में जाकर अभ्यास करें- जिलाधिकारी

ईमानदारी से मेहनत कर पहले ही प्रयास में पास करें परीक्षा – जिलाधिकारी

जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा समाज कल्याण विभाग की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत हाशमी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में संचालित प्रतियोगी परीक्षा की निः शुल्क कोचिंग का हाशमी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मौके पर पहुंच निरीक्षण किया और बच्चों को सफलता के टिप्स दिए।

इस अवसर पर जिला अधिकारी ने अध्यनरत बच्चों से कैसी क्लास चल रही है जो पढ़ाया जा रहा है समझ में आ रहा है क्या-क्या पढ़ाया गया है कितने टेस्ट लिए जाते हैं सहित अन्य संबंधित बिंदुओं पर जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो पढ़ाया जा रहा है उसको गंभीरता के साथ ईमानदारी से पढ़ें और समझें स्वाध्याय करें और घर में जाकर अभ्यास करें । कहा कि प्रयास यह करना होगा कि पहले ही प्रयास में परीक्षा पास करें यदि आप ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो अवश्य ही सफल हो सकेंगे । जिलाधिकारी ने पढ़ाये गए विषय संबिधान से सम्बंधित कुछ छात्रों से सवाल जवाब भी किया । कहा की घबराना नहीं है बस मेहनत करना है अध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को प्रत्येक विषय को गंभीरता से पढ़ाया जाए जो छात्र कमजोर हैं उन्हें अलग से भी पढ़ाने की सुविधा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि आप लोग जिस जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उस क्षेत्र का चुनाव पहले से करें लक्ष्य लेकर तैयारी करें कौन सी प्रतियोगी परीक्षा में आप लोग फॉर्म डाल सकते हैं उसकी क्या पात्रता है क्या शर्ते हैं इसकी जानकारी होना जरूरी है ।शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चे किस किस प्रतियोगी परीक्षा में बैठ सकते हैं उसकी क्या आयु है क्या शर्ते हैं इसके बारे में भी बताया जाए ताकि बच्चे उसी के अनुसार तैयारी कर सकें । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतियोगी छात्रों के अध्ययन के लिए संचालित लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया और महत्वपूर्ण पुस्तकों के बारे में समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

निरीक्षण के अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुड़ी जैन प्रबंधक हाशमी गर्ल्स डिग्री कॉलेज शिक्षक गण सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *