संवाददाता डॉ प्रथम सिंह



आज जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटर मीडिएट परीक्षा की हाईस्कूल प्रथम पाली का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम परीक्षा केंद्र किसान इंटर कॉलेज बादशाहपुर ततपश्चात राणा मेमोरियल सिख इंटर कॉलेज खंडसाल कला का निरीक्षण किया । जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को शांतिपूर्ण पारदर्शी नकल विहीन शुचिता पूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश दिए । कहा की परीक्षा में कोई भी लापरवाही संज्ञान में आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा का जो निर्धारित समय है उस निर्धारित समय में ही सम्पूर्ण प्रक्रिया कर ली जाए । परीक्षा के संबंध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाए। इस अवसर पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य कक्ष निरीक्षक सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे ।