5 से अधिक नकाबपोश असलहे से लैस बदमाशो ने की लूटपाट।


परिवार की महिला और बच्चों के कनपटी पर बन्दूक तान कर लूट लिया नगदी व जेवर।
डकैतों ने कुछ बताने पर जान से मारने की भी दी धमकी।
एक ही गांव के 3 घरो में लाखों के ज़ेवर समेत नगदी लेकर हुये फरार।
श्रावस्ती में लगतार 2 दिनों से बन्दूक धारी डकैतों की डकैती से मचा हड़कंप।
कल ही थाना मल्हीपुर के परसोहना में हथियार लैस बदमाशो ने महिला को घायल कर की थी लूटपाट।
गाँव मे फायरिंग करते हुए पहुंचे थे बदमाश।
ताबड़तोड़ लूटपाट की घटना से पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवालिया निशान।
वंही अब श्रावस्ती की जनता कर रही है अपने को असुरक्षित महसूस।
थाना हरदत्तनगर गिरन्ट के मुर्तिहा और गुजरन पुरवा गाँव की घटना।