आवंटित स्कूलों को निरीक्षण के मानकों के अनुसार शीघ्र पूर्ण करें: जिलाधिकारी

Spread the love

फिरोजाबाद । जहां एक तरफ जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन का प्रयास है कि, हर विद्यालय प्रांगण में एक पुस्तकालय हो, खेल का मैदान हो, प्रयोगशालाएं हों जहां, पर बचपन से ही बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का कार्य हो सके और जिलाधिकारी की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय भी निरन्तर प्रयास कर रहे हैं कि, जनपद के समस्त सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक से अधिक बढ़े और विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके, स्कूलों का कायाकल्प हो, साथ ही साथ स्कूलों में आधारभूत संरचना मजबूत हो, जिससे बच्चे एक बेहतरीन माहौल में शिक्षा प्राप्त कर सकें, साथ ही उनके अंदर की छुपी हुई अन्य प्रतिभाओं को निकाल कर सामने लाया जा सके। हर विद्यालय में पुस्तकालय, खेल का मैदान शीघ्र अति शीघ्र बनाए जाए। वहीं, दूसरी तरफ ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही के चलते संबन्धित को आवंटित किए गए स्कूलों के शत प्रतिशत निरीक्षण का कार्य नही किया गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ब्लॉक स्तर पर उप जिलाधिकारी, बी.डी.ओ., एम.ओ.आई.सी., ए डी ओ पंचायत, नायब तहसीलदार सीडीपीओ, सप्लाई इंस्पेक्टर, बी ई ओ इत्यादि ने स्कूलों के निरीक्षण के मानकों को पूरा करने के सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि, आप सब आवंटित स्कूलों के निरीक्षण के मानकों के अनुसार शीघ्र पूर्ण करें, अन्यथा कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि, इस समय अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया चल रही है और विद्यालयों की पठन-पाठन, वहां पर मिल रहीं सुविधाओं की देखरेख एवं शिक्षा के स्तर को परखने हेतु जिला टास्क फोर्स व ब्लॉक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसमें, जिला टास्क फोर्स में 15 सदस्यीय जिला स्तरीय अधिकारियों को रखा गया है। जबकि, ब्लॉक टास्क फोर्स में तहसील व ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को रखा गया है। जो, समय-समय पर जाकर विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को देखने का कार्य करते हैं।

उन्होंने बताया कि, ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारियों खासकर ब्लॉक स्तर पर उप जिलाधिकारी, बी.डी.ओ., एम.ओ.आई.सी., ए.डी.ओ. पंचायत, नायब तहसीलदार, सीडीपीओ, सप्लाई इंस्पेक्टर, बी.ई.ओ. को, जो स्कूल उनके लिए आवंटित किए गए हैं उसका उन्होंने, अभी तक शत प्रतिशत निरीक्षण का कार्य पूर्ण नही किया है।

नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित समस्त अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि, “आवंटित स्कूलों के निरीक्षण के मानकों के अनुसार निरीक्षण कार्य शीघ्र पूर्ण करें,” अन्यथा कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। साथ ही साथ इस समय अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है। अपार आईडी से सभी विद्यार्थियों का डाटा प्राप्त हो सकेगा और इसमें फर्जीवाड़े पर रोक लगाई जा सकेगी।

जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि, अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया में कतई शीथिलता न बरते, क्योंकि इसकी मॉनिटरिंग शासन स्तर से की जा रही है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

उन्होंने, सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपार आईडी बनाने हेतु अपने विकासखंड के निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें। जिससे इस विशिष्ट कार्य को ससमय पूर्ण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *