मड़ावरा। धौरीसागर के सभी ग्राम बासी ने मिल कर के माननीय उपजिलाधिकारी मड़ावरा के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊको दिया ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन जरिए ग्रामीणों ने मिलकर प्रशासन से की देसी शराब दुकान हटाने की मांग गौरी सागर में चल रही देसी शराब दुकान को सभी ग्रामीणों ने मिलकर बंद करने के लिए उप जिलाधिकारी को गया ज्ञापन दिया
सभी ग्राम वासियों की मांग है कि जो ग्राम पंचायत धोरी सागर में देसी शराब की दुकान जो चल रही है उसे हमारी ग्राम पंचायत से हटाया जाए अतः प्रस्तावित लाइसेंस जो अभी धोरी सागर का होने जा रहा है उसे निरस्त करने की मांग की और साथ में धौरीसागर में जो अवैध रूप से ठेका चलाया जा रहा है उसे बंद किया जाया l
अंत धौरीसागर में चल रही देशी शराब दुकान को बंद नहीं किया गया तो करेंगे आंदोलन
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सौरई ग्राम प्रधान धोरी सागर ग्राम के प्राइमरी स्कूल, जूनियर हाई स्कूल , हाई स्कूल के टीचर संदीप विजय
अमरेश कुमारी रामेश्वर करमोद दीपक मनोज रघुवीर राममिलन रोशन भानुप्रापसिंह हरिराम भरत राजेस सरमन भागचन्द प्रतिपाल कालू बलराम सरजूबाई रंगवर उद्देते बलराम
परमलाल जयपाल धनीराम सलकू
दयाराम राजाबाबू धनीराम माया मैना
लालू किशनलाल देवाराम नितेश अमोल गोवर्धन बीरबहादुर हरिचरन
राजकुमार रुपसिंह दयाराम मिल्ली
रामसहाय गनेश रामसिंह हरिसिंह
सुनील जालम रामगोपाल
परम दयालु गोविन्द सिंह जागेश
ग्याशी अलावा हजारों ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट सोनम यादव ललितपुर

