महाकुंभ स्नान के अंतिम पखवाड़े में भी श्रद्धालुओं की भीड़ कम होती नहीं दिख रही है। मध्य प्रदेश से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की हालत खराब होती जा रही है। शनिवार को प्रयागराज एक्सप्रेस से महाकुंभ जा रहे इंदौर के पांच लोगों की अत्यधिक भीड़ की वजह से तबीयत बिगड़ गई। उन्हें जैसे-तैसे बीना स्टेशन पर उतारा गया। इलाज के बाद पांचों यात्री प्रयागराज जाने के बजाय इंदौर लौट गए।
