संवाददाता -भूनेश्वर केवट


मंडला -साक्षर भारत मिशन के प्रेरक शिक्षक जिला संघ के पदाधिकारी ने माननीय कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल को सेवा बहाली के लिए ज्ञापन सौंपा वर्तमान में ग्राम पंचायत में खुलने वाले ग्रामीण अटल प्रेरक भर्ती पद पर समायोजित बिना किसी शर्त के सेवा बहाली करने की मांग रखी ज्ञापन देने में जिला अध्यक्ष श्री कमलेश कुमार उइके प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संदीप गरुण छबि चक्रवर्ती मुकेश सैयाम ईश्वर साहू सुभद्रा साहू रोशनी आशा। बैरागी अशोक कुमार आमों राजकुमार आदि प्रेरक शिक्षक उपस्थित रहे जल्द हो प्रेरक शिक्षक की सेवा बहाली!