सभासद उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजीएआईएमआईएम प्रत्याशी को मात्र 39 मत मिले

Spread the love

हरदोई
शाहाबाद।नगर पालिका के एक मात्र वार्ड में हुए उपचुनाव की मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी को हराकर बाजी मार ली।

एआईएमआईएम के प्रत्याशी को मात्र 39 मतों से संतोष करना पड़ा। आपको बता दें नगर पालिका के आम चुनाव में नगर पालिका शाहाबाद से विजई सभासद ने लगभग एक वर्ष पूर्व निजी कारणों से अपना इस्तीफा जिलाधिकारी एमपी सिंह को सौंप दिया था।जिसे शासन से मंजूरी मिलने के बाद वार्ड संख्या दस की सभासद की सीट रिक्त चल रही है।17 दिसंबर को रिक्त सभासद के पद के लिए मतदान हुआ था।गुरुवार की तहसील सभागार में मतगणना की गई

।जिसमे कुल मत 2288 में से 63 मत अवैध करार दिए गए।कुल 2225 मतों में सबसे अधिक 1262 मत निर्दलीय उम्मीदवार अजहर मसूद खां को मिले।तौसीब खां को 761 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

एआईएमआईएम के उम्मीदवार सुलेमान खां ने बहुत प्रयास किया इस रिक्त पद पर पहुंचने के लिए लेकिन वार्ड वासियों ने पार्टी सिंबल के कारण उन्हें नकार दिया।उन्हें मात्र 39 मतों से संतोष करना पड़ा

।मतगणना पर्यवेक्षक ने अजहर मसूद खां को 501 मतों से विजई घोषित कर दिया।तहसील मुख्यालय से उनके आवास तक उनके समर्थकों ने अबीर गुलाल उड़ाकर उन्हें माला पहना कर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।इस अवसर पर हमीद खां,मदन राठौर, लवी खां,जुनैद खां, सहित काफी समर्थक उपस्थित रहे
रिपोर्ट रजनीश शर्मा
हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *