शाहाबाद हरदोई।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेढवा में जुताई के समय धोखे से मेड़ कट जाने पर पड़ोसी खेत मालिक ने परिवार सहित पिता पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया।पीड़ितों ने कोतवाली पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
पीड़ित पवन मिश्रा पुत्र रमाकांत के अनुसार वह बुधवार को दोपहर 2 बजे अपने खेत में गेहूं की बुआई के लिए ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था।खेत के मोड़ पर धोखे से पड़ोसी खेत की थोड़ी सी मेड़ कट गई।जिस पर पड़ोसी खेत स्वामी राजकिशोर त्रिवेदी पुत्र शिवकुमार ने उसे गाली गलौज किया उसके पिता ने विपक्षी से मेड़ सही करवाने को कहा तो विपक्षी ने पत्नी गुंजावती व पुत्र अनिकेत के साथ लात घूंसों लाठी डंडे से मारपीट कर पिता पुत्र को घायल कर दिया।पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध लिखित तहरीर कोतवाली में दी है।कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।


रिपोर्ट
रजनीश शर्मा
हरदोई