रिपोर्ट – हरीशराज चक्रवर्ती





हमीरपुर। मुख्यालय के अंबेडकर पार्क में अटेवा के जिला महासचिव कमलकिशोर की अगुवाई में स्वर्गीय डा. रामाशीष सिंह की आठवीं पुण्यतिथि पर पेंशन शहीद दिवस मनाकर डा. रामाशीष सिंह के कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में शपथ लेकर संकल्प लिया गया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाली नहीं हो जाती तब तक सभी अटेवियंस संघर्ष करते रहेंगे। इस कार्यक्रम के बाद सभी अटेवियंस ने अंबेडकर पार्क से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर स्वर्गीय पेंशन पुरूष को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर सह संयोजक विनोद कुमार ने कहा कि उन्हें एनपीएस और यूपीएस मंजूर नहीं है, ओपीएस पर सभी शिक्षक कर्मचारी आंदोलनरत रहेंगे। प्रवक्ता रणविजय चक्रवर्ती ने कहा कि स्वर्गीय डा. रामाशीष सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिल जाएगी। इस मौके पर कुरारा ब्लॉक महिला संयोजिका शालू सिंह, रचना प्रकाश, महिला महासचिव अनीता वर्मा, संगीता देवी, कुलदीप सिंह, रामकुमार पाल, कर्मेंद्र अनुरागी, बृजेंद्र सचान, अरविंद यादव, जयप्रकाश नारायण, दयाशंकर वर्मा, चंद्रभान अनुरागी, ब्लॉक संयोजक कुरारा कमलकिशोर वर्मा, अमित अनुरागी, श्रीराम यादव, अच्छेलाल प्रजापति, देवेंद्र बहादुर, पवन गुप्ता, अखिलेश शुक्ला, विमल निषाद, अनिकेत यादव, मनोज विश्वकर्मा, एडवोकेट महेश्वरीदीन विश्वकर्मा, ब्लॉक संयोजक मौदहा रमेश यादव, ब्लॉक संयोजक सुमेरपुर राजेंद्र वर्मा, राजेश पथिक, कमलेश श्रीवास, कमलेश यादव, पवन गुप्ता, मुख्तार अहमद, दिनेश चंद्र आर्य, राममिलन सिंह, धनीराम कुशवाहा सहित तमाम अटेवियंस उपस्थित रहे।