प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट


नासिरगंज-बरदेहरा हाईवे पर किसानों ने लगाया जाम
बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिलाएं व पुरुष किसान मौजूद
कई दिनों से नहीं मिल रही किसानों को पर्याप्त खाद
खाद की कमी के चलते पिछड़ रही गेहूं की बुवाई
जाम में फंसी रही एंबुलेंस, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों के मान मनौव्वल में जुटी
खाद किल्लत के लिए किसानों ने सचिव और लेखपाल को ठहराया जिम्मेदार
सहकारी समिति नसिरगंज महादेवा का मामला