BSF की महिला टीम, गंगा नदी में राफ्टिंग करती हुई 12 नवंबर 2024, शाम को अटैना घाट, नारायण आश्रम पहुंची, जिसमें 20 महिला कार्मिक है और टीम की कमांडर SI प्रिया मीणा है।

Spread the love

रिपोर्टर सुधीर कुमार

कायमगंज/ फर्रुखाबाद

यह अभियान BSF( गृह मंत्रालय) और NMCG ( जल शक्ति मंत्रालय) का संयुक्त अभियान है जिसका उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ रखने और महिला सशक्तिकरण का प्रचार प्रसार करके लोगों को जागरुक करना है। यह अभियान गंगोत्री से शुरू होकर गंगासागर तक जाएगा, जिसकी दूरी 2550 किलोमीटर है। टीम के आगमन पर श्री धर्मेंद्र सिंह,SDM, डाटागंज तथा स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। टीम ने नारायण आश्रम तथा जैन अतिथि स्थल में रात्री विश्राम किया। सुबह VHL इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों से वार्तालाप के पश्चात् टीम पुनः अटैना घाट पर पहुंची। श्रीमती मिथलेश अग्रवाल, डायरेक्टर, C P स्कूल ग्रुप, श्री धर्मेंद्र सिंह,SDM, डाटागंज, श्री K K तिवारी, CO, डाटागंज, साहसी बालिका संस्था कायमगंज के सदस्यों खुशबू मिश्रा, शिल्की मिश्रा, स्थानीय लोगों तथा स्कूली बच्चों द्वारा तिलक तथा फूल मालाओं द्वारा किया गया। यह अभियान श्री मनोज सुंद्रियाल, 2IC के कमांड में संचालित हो रहा है। इस राफ्टिंग टीम अभियान में श्री दिनेश सिंह, डिप्टी कमांडेंट, 94 बटालियन BSF, नोडल अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। BSF के अधिकारियों ने प्रशासन, नारायण आश्रम के मीनू मिश्रा और राम दीक्षित, जैन अतिथि स्थल, VHL इंटरनेशनल स्कूल, स्थानीय स्कूलों, पुलिस तथा स्थानीय लोगों के अभूतपूर्व सहयोग की भी सराहना की है। राफ्टिंग टीम 13 नवंबर को सुबह 0915 बजे पांचाल घाट, फर्रुखाबाद के लिए रवाना हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *