Headlines

बांदा बारात आने से पहले उठी डोली घर में छाई मायूसी।

Spread the love

दिल को झकझोर देने वाली यह घटना बांदा जनपद के कहला गांव की है। जहां आज एक युवती की बारात आनी थी। लेकिन रात में ही युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बारात के लिए मिठाई वगैरह सब बन चुकी थी। और घर भी पूरा सजा हुआ था। लेकिन चंद पलों में शादी की खुशियां माता में बदल गई।

वीओ – बांदा शहर कोतवाली के कहला गांव के रहने वाली सुमन की शादी 7 तारीख को पुष्पेंद्र से होनी थी। आज बारात आना था। मिठाई का सारा सामान बन गया था। साज सजावट भी हो गई थी। घर वालों ने बताया कि रात में सुमन ने मेहंदी लगाई और सो गई थी। पर रात में अचानक ऐसा क्या हुआ की सुबह सुमन का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। घर वालों ने कारणों से अनभिज्ञता जताई है। लेकिन इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। और शादी वाले घर में मातम पसर गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बाईट – रामबाबू (पिता)
बाईट – नन्ही (दादी )
बाईट – ओम प्रकाश (ग्राम प्रधान )

संवाददाता शुभम सिंह रघुवंशी बांदा
7753033280

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *