बिजनौर।
जनपद बिजनौर में महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों शिव भक्त गंगाजल लेकर हरिद्वार से गंतव्य के लिया रवाना हो चुके हैं। और कल 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन अपने-अपने जिलों में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

दरअसल आपको बता दें महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों शिव भक्त गंगाजल लाने के लिए हरिद्वार जाते हैं। हरिद्वार से वापसी में सबसे पहला जिला बिजनौर पड़ता है, जहां से अलीगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हापुड़, अमरोहा, संभल, आगरा सहित कई जिलों के शिव भक्त कांवड़ लेकर गुजरते हैं. ऐसे में बिजनौर प्रशासन अलर्ट है। यूपी के बिजनौर में चुनावी साल में कांवड़ यात्रा बिना किसी दिक्कत के शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 4000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए पूरी कांवड़ यात्रा पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए मुख्य कंट्रोल रूम कांवड़ यात्रा के पहले पड़ाव, मोटा महादेव मंदिर पर बनाया गया है।
बता दें कि इस रूट पर हरिद्वार से करीब 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कांवड़ लेकर गुजर रहे हैं। और कल 8 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन अपने-अपने जिलों में जाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों शिव भक्त गंगाजल लेकर हरिद्वार से गंतव्य के लिये रवाना हो चुके हैं। हरिद्वार से वापसी में सबसे पहला जिला बिजनौर पड़ता है, जहां से अलीगढ़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, हापुड़, अमरोहा, संभल, आगरा सहित कई जिलों के शिव भक्त कांवड़ लेकर गुजरते हैं।