बहराइच- डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में पांचवें स्व० रविन्द्र नाथ मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में डीसीए फाइटर्स के कप्तान कृष्णा सिंह ने टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। कृष्णा सिंह के 57 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पूरी टीम 115 रन बनाकर आल आउट हो गई।
किंग्स की तरफ़ समीर शुक्ला एवं अर्पित मिश्रा ने 3-3 एवं अंश शुक्ला ने दो विकेट लिए। डीसीए किंग्स ने अंश शुक्ला के ताबड़तोड़ 40 गेंदों में 69 रनों की बदौलत 14 ओवर में ही 118 रन बनाकर 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया । अंश शुक्ला को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया


दूसरा मुकाबला डीसीए जॉइंट्स एवं डीसीए राइडर्स के बीच खेला गया। राइडर्स के कप्तान अनंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अनंत सिंह के शानदार 70 गेंदों में 111 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पूरी टीम ने 199 रनों का स्कोर खड़ा किया। जॉइंट्स की तरफ से अथर्व ने 3 विकेट लिये।
200 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसीए जायंट्स की तरफ से कप्तान अश्विन तिवारी के शानदार 69 गेंदों में 12 चौकों एवं 7 छक्कों की मदद से 110 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। अश्विन तिवारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आज के मैच में अंपायरिंग की भूमिका में अकील अहमद व तुषार सोनी रहे ।स्कोरर प्रदीप गुप्ता रहे। मैच का आंखों देखा हाल गोविन्द चौहान के द्वारा सुनाया गया। इस अवसर पर आयुष चित्रांश, मनीष सिंह, पंकज सिंह,शादाब खान टीटी एवं अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।