बेखौफ खनन माफिया रात दिन ब्लॉक और पर्यटक स्थली से चंद कदम की दूरी पर कर रहे खनन

Spread the love

ब्लॉक के गेट के सामने से दिनभर निकलती है मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली अधिकारी अंजान

बहराइच: जनपद में बेखौफ खनन माफिया
के हौसले बुलंद है कई करोड़ की लागत से जनपद को मिली सौगात महाराजा सुहेलदेव पर्यटक स्थल के पास दिन रात जेसीबी चलती रहती हैं मामला चित्तौरा ब्लॉक के चित्तौरा का गांव का जहां गांव छोड़कर उसके चारों ओर आपको एक गहरी खाई नजर आएगी लेकिन जब आप ध्यान से देखेंगे तो वह पहले कभी खेत हुआ करता था उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके बहराइच में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है खनन माफिया देखो फॉक्स खनन कर ट्रैक्टर ट्राली ब्लॉक के गेट के सामने से दिनभर निकलती रहती है जबकि ब्लॉक पर वीडियो समेत कई अधिकारी मौजूद रहते हैं इसके बावजूद जिले के बड़े अधिकारियों का भी आना-जाना रहता है और उनकी नजर में भी यह आता है लेकिन आसानी से इसको नजरअंदाज कर दिया जाता है आखिर किसकी सह पर इन खनन माफियाओं को छूट मिली हुई है जिन्होंने खेत को खाई बना दिया है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं. बावजूद इसके बहराइच में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है. जिला मुख्यालय से सटा चित्तौरा ब्लॉक है. उससे लगा हुआ चित्तौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है. इन दोनों स्थानों पर साल में कई बार अधिकारियों का जनप्रतिनिधियों का भी आना-जाना होता है.इसके बाद भी इलाके में खनन माफिया बेखौफ खनन कर रहे हैं. खनन माफिया ने कई किलोमीटर के दायरे में खनन कर जमीनों को खाई बना दी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाता है.लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार इस मामले में मौन साधे हुए हैं इससे खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं आपको बता दे चितौरा गांव खत्म होने की कगार पर है खनन माफियाओं ने इस कदर खनन किया है कि जहां पर कभी गांव के लोग खेती किया करते थे अब वहां गहरी खाई बन गई है और साल भर उस जगह जलभराव रहता है इसी रास्ते से अधिकारियों का आना-जाना रहता है वह देख भी रहे हैं लेकिन फिर भी किसी तरह की कोई कार्रवाई करने से कतराते हैं और ना ही इस मामले को संज्ञान में लेते हैं।

रिपोर्ट सुशील श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *