रिपोर्ट सुदेश वर्मा


बागपत/ बडौत
थाना क्षेत्र बिनौली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अवैध विस्फोटक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार बिनौली पुलिस के दरोगा दुर्गेश कुमार, शत्रुघन यादव, नरेश कुमार बडावत गाँव के पास चैकिंग कर रहे थे तभी एक व्यक्ति इकबाल पुत्र रहमू ऊफ रहमूदीन निवासी ग्राम बडावत पुलिस टीम को देख कर भागने लगा पुलिस को सक हुआ तो उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 10 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किया दरोगा दुर्गेश कुमार ने उसे सख्ती से पुछतछ करने पर उसने बताया की वह दिल्ली से अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखे) की तस्करी कर लाता है जिसे क्षेत्र में सपलाई करता था