बागपत / तहसील बड़ौत/ छपरौली थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल कस किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के अपील की ओर कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस दौरान पुलिस ने मुख्य चौराहे मुख्य मार्गो पर पैदल गस्त किया और बाजारों में पहुंचकर लोगों से बातचीत की और आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण मानने की अपील की वही पुलिस ने व्यपारियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने दुकान के बाहर अतिक्रमण ना करें और कोई भी अगर संदिग्ध रखती बाजार में घूमता दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस लोगों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर है। छपरौली थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने बताया कि पैदल का और चैकिंग अभियान निरंतर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहा है थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।


