Headlines

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा चार अभियुक्त किये गिरफ्तार

Spread the love

रिपोर्टर – बनवारी लाल कुशवाह

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद ‌। जिले के थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम को उस समय बडी सफलता हाथ लगी जब चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस एंव भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जिले में चोरी/लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एंव अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रवीन कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम 18/19 फरवरी की रात्रि में गढैया मोहल्ला में बंद मकान में आलमारी के अंदर से सोना व चाॅदी की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
बीते दिन पुलिस ने मुठभेढड के दौरान चार आरोपियों को भूडा नहर पुल पटरी से गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जीशान पुत्र मजहर अलीखान, आसिफ अली पुत्र शमशेर अली खां निवासी शाही मस्जिद कटरा पठान, थाना दक्षिण फिरोजाबाद, आरिफ उर्फ छोटे पुत्र मौहम्मद शौकत अली निवासी नाई वाली मस्जिद के समीप रूकनपुरा थाना शिकोहाबाद, नगीन पुत्र मुन्ना खां निवासी मौहल्ला मसरूरगंज थाना रसूलपुर जिला फिरोजाबाद बताया। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *