रिपोर्ट सुदेश वर्मा


बागपत/ बडौत/ बिनौली गाँव में प्रेम मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला ग्राउंड में 65 वां मंचन किया गया रामलीला के उद्घाटनकर्ता ग्राम प्रधान रछांड अंतुरत तोमर, मुख्य अतिथि बिनौली थाना प्रभारी निरीक्षक एम एस गिल , व गणेश पूजा व दीप प्रज्वलितकर्ता ग्राम प्रधान बिनौली उपेन्द्र धामा ने किया व पंडित शिवनारायण शर्मा ने मंत्र उच्चारण द्वारा विधि विधान से कार्यक्रम संपन्न कराया तथा बडौत आयी हुईं पार्टी ने विशिष्ट झांकियां एवं सांस्कृतिक नृत्य प्रोग्राम नारद लीला तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम मेरठ से आए हुए कलाकारों द्वारा रामलीला ग्राउंड पर किया गया व मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन के विषय में कलाकारों द्वारा श्री राम के जीवन का चित्रण किया जाता है इस मौके पर प्रेम मंडल रामलीला कमेटी के अध्यक्ष गुलवीर धामा कोषाध्यक्ष, विनय धामा ( नीतू) बादल धामा कल्लू धामा अक्षय धामा विवेक धामा आकाश धामा प्रेम भाटिया सतप्रकाश वर्मा , मोनू वर्मा सुरज वर्मा आदि लोग शामिल रहे