रिपोर्ट सुदेश वर्मा


बागपत / बडौत/ बिनौली थाना पुलिस ने पुत्र वधू को जलाकर मारने के प्रयास में 05 साल से फरार चल रही थी जिस पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गी ने 10,000 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था बिनौली थाना प्रभारी एम एस गिल के अनुसार बिनौली थाने पर वादी रासिद पुत्र हसन निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बिनौली जनपद बागपत बागपत ने दिंनाक 28/ 5/2019 को थाने पर लिखित तहरीर दी की आरोपी मतीन ( पति) पुत्र महबूब एवं महबूब ( ससूर ) सलीम ( देवर) ऊफ गोल्लू व शहजाद ( देवर) पुत्रगण महबूब व 03 महिला निवासीगण ग्राम दरकावदा थाना बिनौली ने उसकी बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुऐ 3 लाख रुपये की मांग की तथा मांग पूरी न करने पर तेल डालकर आग लगा दी जिससे उसकी बहन बुरी तरह से झुलस गयी तथा गंभीर हालत में मेरठ अस्पताल में भर्ती करवानी पडी़ थी इलाज के दौरान पीड़ित महिला की मौत हो गई थी प्राप्त तहरीर के आधार पर बिनौली थाने पर मु0 अ0 स0 111/19 की धारा 498 ए/307 में एक अभियुक्ता जिस पर 10,000 हजार रूपये का ईनाम घोषित था गिरफ्तार करने वाली पुलिस पार्टी थाना अध्यक्ष एम एस गिल व उ0 नि0 दिव्य कुमार गौरव कुमार दीपक कुमार मनीष पंवार शामिल रहे