बिजनौर से मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/धामपुर:- कावड़ मेले के चलते हुए नगर धामपुर में जाम की समस्या से निपटने के लिए आज जनपद बिजनौर के धामपुर नगर में नगीना चौराहे पर आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा यातायात व्यवस्था बनाने के लिए बागडोर अपने हाथ में संभाली है। आपको बताते चलें कि कावड़ यात्रा के दौरान दूर दराज के लोग हरिद्वार से कावड़ में गंगा जल भरकर धामपुर नगर होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जाते हैं। जिस कारण नगर में आसपास यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ जाती है। इसी के चलते हुए आज नगीना रोड से नेहटौर बाईपास रोड पर ट्रैफिक की बड़ी-बड़ी लंबी लाइन लगी रही। यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने में यातायात पुलिस के हाथों फूल गए। नगर धामपुर के नगीना चौराहे को जाम की स्थिति से निपटने के लिए आज आरएसएस कार्यकर्ता यातायात व्यवस्था संभालते हुए देखे गए । साथ ही आरएस एस कार्यकर्ता का मार्गदर्शन करते नजर आए । इस अवसर पर आरएसएस के नगर प्रचारक शहर युवराज सिंह, नगर कार्यवाहक आजाद, नगर सेवा प्रमुख लोकेंद्र कुमार, नगर बस्ती प्रमुख राजेंद्र, उत्तम कुमार प्रीतम एवं मुकुल सैनी आदि आरएसएस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
