रिपोर्ट -वीरेंद्र तोमर बागपत


बागपत* -थाना -बिनौली व पिछोकरा की हर गली मौहल्ले में बंदरों का आतंक है। जो लोगों की जान पर बन आया है ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा जिस दिन बंदर किसी ग्रामीण को घायल ना करते हो। ग्रामीणों ने डीएम बागपत को प्रार्थना पत्र देकर बंदरो को पकड़वाकर मदद करने की मांग की है।
बिनौली क्षेत्र में बंदरों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। बच्चा, बूढ़ा, जवान हर कोई बंदरो के आतंक से दुखी है। थाना परिसर, इंटर कॉलेज, ब्लॉक मुख्यालय, सीएचसी, मेन बाजार जहॉ देखो हर जगह भारी संख्या में बंदरो का आतंक है उनके इस आतंक से ग्रामीण परेशान हो गये है। बुधवार को पिछोकरा गांव से कासिम प्रधान, जयपाल सिंह, रविन्द्र चौधरी, जगदीश, अखलाख कुरैशी, शानू कुरैशी, महबूब अंसारी, जानू आदि ग्रामीणों ने डीएम बागपत प्रार्थना पत्र देकर बंदरो को पकड़वाने की मांग की है।