रिपोर्टर ——-सरफ़राज़ खान

इंदौर /मध्य प्रदेश।
मंत्री प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी द्वारा न्याय यात्रा में केंद्र सरकार पर अपने बयानों से हमले को लेकर कहा,
अमर्यादित भाषा देश के लोकतंत्र में कभी स्वीकार नहीं है।
ऐसा नेतृत्व जिसका लोहा दुनिया मानती है उसके बारे में जो हल्की टिप्पणियां है यह कांग्रेस को और भी गर्त में ले जाएंगी।
मोदी का परिवार लिखे जाने पर प्रहलाद पटेल ने कहा, मैं भी सोशल मीडिया अकाउंट पर यह लिखा है,मैं इस पर गर्व करता हूं। उनके 10 साल की सफलता पर वैचारिक रूप से मापदंड जो उन्होंने स्थापित किए हैं इस पर मैं गर्व करता हूं।
लोकसभा की बची हुई टिकट भी अगली CEC मीटिंग में घोषित कर दी जाएगी।
छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा,
मैं कभी मना नहीं करता हूं पार्टी फैसला करती है।
राम मंदिर दर्शन करने जाने पर प्रहलाद पटेल ने कहा,इससे ज्यादा आनंद वाला क्षण नहीं था। प्राण प्रतिष्ठा के बाद में पहली बार गया हूं। मैं राम जन्मभूमि आंदोलन में रहा हूं और प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार मैं दर्शन किए हैं।
कांग्रेस के जयराम रमेश का मोदी के 10 साल को अन्याय काल बताए जाने पर कहा,
जिनके साथ पीछे खड़े हुए लोग भाग रहे हैं उनके साथ कोई खड़ा नहीं होता उनको यह टिप्पणी शोभा नहीं देती।