Report Virendra Tomar Baghpat


बागपत/ तहसील बड़ौत/ देश दीवाने अभियान संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक योगी परविंद्र आचार्य दिल्ली के द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष व महिला प्रभाग संगठन महामंत्री के रूप में बड़ौत निवासी चांदनी दीक्षित पांडे को मनोनीत किया है। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद चांदनी दीक्षित ने संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक को धन्यवाद दिया। कहा कि अपने पद के प्रति खरा उतरने का हर पल प्रयास करूगी, साथ ही संगठन का जो भी दिशा निर्देश होगा। उसे शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का काम करेंगे। जल्द ही पूरे प्रदेश कमेटी व प्रदेश के जिले में जिलाध्यक्ष और कमेटी का विस्तार करने का प्रयास करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई देने वालों में अनिता खोखर, प्रीति शर्मा, बोबील चौधरी, कुलदीप भारद्वाज, पवन शर्मा, प्रभात तोमर आदि मौजूद रहे।